नई दिल्ली (Sarkari Naukri, Govt Jobs for 12th Pass). देश के ज्यादातर राज्यों में बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है. 12वीं पास करते ही कई स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट जाते हैं. 12वीं पास युवाओं के लिए प्राइवेट जॉब के भी कई विकल्प हैं. लेकिन सरकारी नौकरी के फायदे देखते हुए ज्यादातर युवा इसी के लिए आवेदन करते हैं. कुछ विभाग 12वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए भी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लेते हैं.
12वीं के बाद प्राइवेट जॉब करने के लिए इंटर्नशिप से शुरुआत करना एक अच्छा ऑप्शन है. इससे ऑफिस का काम-काज समझने में मदद मिलती है (Private Jobs after 12th). इंटर्नशिप के जरिए आपको वर्क एक्सपीरियंस के साथ ही कुछ सैलरी भी मिल सकती है. 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म होते ही आप सीआरपीएफ, भारतीय सेना, रेलवे, एसएससी एमटीएस समेत कई विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं (Government Jobs after 12th).
Govt Jobs after 12th: 12वीं के बाद सरकारी नौकरी कहां कर सकते हैं?
12वीं पास करके स्टूडेंट्स भारतीय सेना, भारतीय रेल, आरआरबी ग्रुप डी समेत कई सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न बोर्ड सरकारी नौकरी के भर्ती नोटिफिकेशन निकालते हैं. आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखकर भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. वेबसाइट के साथ ही अखबार में भी सरकारी भर्ती नोटिफिकेशन निकाले जाते हैं (12th ke baad sarkari naukri). 12वीं के बाद सरकारी नौकरी के ऑप्शन नीचे दिए गए हैं-
1- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)
2- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भर्ती (CRPF)
3- भारतीय पशुपालन निगम भर्ती
4- सीमा सुरक्षा बल (BSF)
5- ग्रामीण डाक सेवक
6- सहायक लोको पायलट
7- प्रोबेशनरी क्लर्क
8- मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)
9- स्टेनोग्राफर
10- डेटा एंट्री ऑपरेटर
11- टेलीफोनिस्ट
12- आरआरबी ग्रुप डी
13- आरआरबी एनटीपीसी
14- एसएससी सीएचएसएल
15- एसएससी जीडी कांस्टेबल
Private Jobs after 12th: 12वीं के बाद प्राइवेट जॉब लिस्ट
12वीं के बाद नौकरी करना चाहते हैं लेकिन सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है तो आप निराश होने के बजाय प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं (Private Jobs after 12th). इससे आपको वर्क कल्चर समझने में मदद मिलेगी, साथ ही कुछ कमाई भी हो जाएगी. कई प्राइवेट सेक्टर्स में 12वीं पास कैंडिडेट को नौकरी पर रखा जाता है (Private Naukri). आप अपनी पसंद और टैलेंट के हिसाब से प्राइवेट नौकरी ढूंढ सकते हैं.
Sarkari Naukri: 12वीं पास करते ही यहां मिल जाएगी सरकारी नौकरी, NDA, CRPF, MTS तक में हैं मौके, चेक करें डिट… – News18 हिंदी
