(Sarkari Naukri) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने करीब 200 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है । जानकारी के लिए बता दे की यह भर्ती नॉन एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के तहत निकाली है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर कर सकते हैं।
जूनियर ऑपरेटर ग्रेड 1 : 10वीं पास, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (केमिकल प्लांट), इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक-कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन सिस्टम, मशीनिस्ट, वायरमैन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स ईएसएम ट्रेड में दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
40% अंकों से या इससे ज्यादा 12वीं पास
ग्रेड 3 जूनियर बिजनेस असिस्टेंट :
बैचलर डिग्री 45% अंकों के साथ।
स्पीड 20 शब्द प्रति मिनट की होना चाहिए।
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 26 साल
अधिकतम उम्र सीमा में छूट आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दी जाएगी।
31 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर आयु की गिनती की जाएगी।
23,000-78,000 रुपए प्रतिमाह
जनरल : 300 रुपए
एससी, दिव्यांग,एसटी, एक्स सर्विसमैन : नि:शुल्क
कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
मेरिट लिस्ट के बेसिस पर
iocl.com ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स
आजसमाज No. 1 हिन्दी न्यूज़ चैनल। aajsamaaj.com पर पढ़ें हर छोटी से छोटी ताज़ा खबरें हिंदी में | प्रदेश की ताजा समाचार, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति कि ख़बरें, हिन्दी समाचार, UP election, election live update, Hindi News, live news in Hindi, watch live tv, Breaking news in Hindi, trending videos, Sports, business, film and Entertainment से जुड़ी सभी ताज़ा खबरें हिंदी में|
Contact us: corporate@itvnetwork.com
© AAJSAMAAJ 2009 – 2024. ALL RIGHTS RESERVED.