Headlines

Kerala 12th Result 2025 OUT: सबसे पढ़े-लिखे राज्य में 23% बच्चे फेल, केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट – Prabhat Khabar

Kerala 12th Result 2025 OUT: केरल बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसे छात्र keralaresults.nic.in पर देख सकते हैं. इस बार सबसे पढ़े-लिखे राज्य कहे जाने वाले केरल में करीब 23% छात्र फेल हो गए हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. यहां आप रिजल्ट चेक करने के बारे में देख सकते हैं.
Kerala 12th Result 2025 OUT Soon in Hindi: केरल बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. केरल परीक्षा भवन ने 12वीं के रिजल्ट का घोषणा कर दी है. इस बार रिजल्ट का प्रतिशत 77.81 प्रतिशत रहा है. बीते वर्ष की तुलना में भी रिजल्ट कम रहा है. 2024 में 78.69 प्रतिशत रिजल्ट रहा था. यहां आप केरल बोर्ड 12वीं रिजल्ट (Kerala 12th Result 2025 OUT Soon) के चेक करने के स्टेप्स देख सकते हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें–
इसे भी पढ़ें- HBSE 10th Result 2025: इतने बजे हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट, bseh.org.in पर देखें
केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले keralaresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर “रिजल्ट” सेक्शन में जाएं और “केरल प्लस टू रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें. अब नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे रोल नंबर और अन्य जानकारी मांगी जाएगी. सही जानकारी भरें और “सबमिट” पर क्लिक करें. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. आप इसे ध्यान से चेक करें और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
12वीं की मार्कशीट में छात्र का नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक और ग्रेड जैसी जानकारी होगी. इस साल परीक्षा 3 मार्च से 26 मार्च 2025 तक राज्यभर में आयोजित की गई थी. पिछले साल रिजल्ट 9 मई को आया था, जबकि 2023 में यह 19 मई को जारी हुआ था. इस बार भी छात्रों को अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में 50,000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, इन विभागों में सरकारी नौकरी का मौका
यह भी पढ़ें- Amazon WFH Job: अमेजन में नौकरी…घर से 5 दिन काम, इस पोस्ट पर मिल रही अच्छी सैलरी
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Calculator: FD Gratuity Age Car Loan Fuel Home Loan Personal Loan EMI NPS Post Office RD BMI SSY PPF PF SIP SWP GST Lumpsum Income Tax Compound Interest
About Us Contact Us Grievance Investor Relations Authors Privacy Policy Terms & Conditions Advertise With Us
Copyright © 2025 Prabhat Khabar (NPHL)

source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *