EPFO: सरकारी ELI स्कीम का चाहिए फायदा? प्राइवेट जॉब में हैं तो 15 फरवरी तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना होगा नुकसान – बिज़नेस स्टैंडर्ड

प्रिय पाठक,
बिज़नेस स्टैंडर्ड हिंदी की वेबसाइट को हम बेहतर और आपके लिए ज़्यादा उपयोगी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बारे में आपकी राय समझना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।
यहाँ कुछ सवाल हैं जिनके जवाब देने में लगभग 3 मिनट लगेंगे।
इस सर्वे में भाग लेने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।
बिज़नेस स्टैंडर्ड की टीम
आपका पैसा > EPFO: सरकारी ELI स्कीम का चाहिए फायदा? प्राइवेट जॉब में हैं तो 15 फरवरी तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना होगा नुकसान

प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों और कंपनियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बड़ी राहत दी है। EPFO ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी है। EPFO की रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELI) का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिवेशन और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है। यह डेडलाइन कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले अंतिम तिथि 15 जनवरी थी, जिसे 6 फरवरी के सर्कुलर के अनुसार बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया।
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक 12-अंकों की पहचान संख्या है, जिसका उपयोग प्रोविडेंट फंड अकाउंट को मैनेज करने के लिए किया जाता है। यह कर्मचारियों को फंड ट्रैक करने, उन्हें एक्सेस करने और वित्तीय लेन-देन को सरल बनाने के लिए एक यूनिफाइड प्लेटफार्म प्रदान करता है।
कर्मचारी का UAN एक्टिवेट होने के बाद, वे आसानी से EPFO की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें PF खाते को मैनेज करना, पासबुक देखना और डाउनलोड करना, निकासी, अग्रिम या ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शामिल है। वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी अपडेट कर सकते हैं और अपने दावों की स्थिति तुरंत देख सकते हैं।
Also read: टैक्स सेविंग्स के साथ अच्छा रिटर्न! ELSS में मिल सकता है डबल फायदा, निवेश से पहले समझें रिस्क-रिटर्न की हर बारीकी
ELI योजना एक सरकारी प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य फॉर्मल सेक्टर में नौकरियों की संख्या बढ़ाने के लिए नियोक्ताओं (employers) और नए कर्मचारियों (new hires) को वित्तीय प्रोत्साहन (financial incentives) देना है। केंद्र सरकार ने 2024 के केंद्रीय बजट के दौरान तीन ELI योजनाएं (A, B और C) शुरू कीं। इस योजना का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दिए जाने का प्रावधान है, बशर्ते अकाउंट आधार से लिंक हो।
Scheme A: ELI की योजना A उन व्यक्तियों को एक माह के वेतन के रूप में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर प्रदान करती है, जो पहली बार फॉर्मल वर्कफोर्स में शामिल होते हैं। यह लाभ तीन किश्तों में दिया जाता है और यह EPFO में पहली बार रजिस्टर्ड होने वाले कर्मचारियों के लिए लागू है, जिसकी अधिकतम सीमा 15,000 रुपये है। पात्रता के लिए कर्मचारी का मासिक वेतन 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
Scheme B: यह योजना मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के नियोक्ताओं के लिए है, जो तीन साल से EFPO में योगदान कर रहे है। इसके तहत, नियोक्ताओं को कम से कम 50 नए कर्मचारियों या अपने वर्कफोर्स का 25 प्रतिशत नए कर्मचारियों के रूप में भर्ती करना अनिवार्य है। प्रोत्साहन चार वर्षों में वितरित किए जाएंगे: पहले दो वर्षों में वेतन का 24 प्रतिशत, तीसरे वर्ष में 16 प्रतिशत और चौथे वर्ष में 8 प्रतिशत। इस योजना के तहत कर्मचारियों का मासिक वेतन 1 लाख रुपये तक होना चाहिए।
Scheme C: यह योजना सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए नियोक्ताओं पर केंद्रित है। इसमें 1 लाख रुपये तक के मासिक वेतन पर नए रोजगार को कवर किया गया है। इस योजना के तहत, सरकार दो वर्षों तक प्रति अतिरिक्त कर्मचारी के लिए प्रति माह अधिकतम 3,000 रुपये का योगदान करेगी, जो EPFO भुगतान में सहायता के रूप में दिया जाएगा।
Also read: नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में इस सप्ताह पेश होने की उम्मीद; 60 साल पुराने आयकर कानून की लेगा जगह 

कर्मचारी आधार आधारित OTP (वन-टाइम पासवर्ड) की मदद से UAN एक्टिव करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इन स्टेप को फॉलो कर कर्मचारी ELI योजना का लाभ उठाने के लिए अपना UAN एक्टिव कर सकते हैं:
स्टेप 1: EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2: “महत्वपूर्ण लिंक” के तहत “Activate UAN” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: UAN, आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो, ताकि वे EPFO की सभी डिजिटल सेवाओं का पूरा लाभ ले सकें।
स्टेप 5: आधार OTP वेरिफिकेशन के लिए सहमति दें।
स्टेप 6: “Get Authorization PIN” पर क्लिक करें, जिससे आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
स्टेप 7: OTP दर्ज करें और एक्टिवेशन प्रक्रिया पूरी करें।
सफलतापूर्वक UAN एक्टिव होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
Trending Topics

सबकी नजर
E-Rickshaw मार्केट में धूम मचाने को तैयार ऑटो सेक्टर की ये दिग्गज कंपनी, स्टॉक्स ने 5 साल में दिया 180% से ज्यादा का रिटर्न
Atishi ने CM पद से दिया इस्तीफा, PM मोदी के अमेरिकी दौरे से लौटने के बाद भाजपा पेश करेगी सरकार बनाने का दावा
Best ways to save taxes: टैक्स बचत और बढ़िया रिटर्न चाहिए? इन 5 सेविंग स्कीम में करें निवेश और पाएं डबल फायदा!
Market Outlook: Q3 रिजल्ट, महंगाई और IIP डेटा; विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की चाल
FPI की बिकवाली जारी; फरवरी के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार से 7,342 करोड़ रुपये निकाले

Latest News

© Copyright 2023, All Rights Reserved

source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *