Site icon Nayi Taza News

Delhi Chunav Result LIVE: बीजेपी को 70 में से 48 सीटें, AAP 22 पर सिमटी; देखें हर अपडेट – News18 हिंदी

Delhi Chunav Results LIVE: दिल्ली के वोटर्स ने आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया है. मतगणना के रुझान/नतीजे यही बताते हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिलहाल 70 में से 48 सीटों पर आगे है, यानी दिल्ली की लगभग दो-तिहाई सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है. वह पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी. वहीं, AAP सिर्फ 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही AAP के बड़े चेहरे भी चुनाव हार गए. नई दिल्ली सीट पर पूर्व सीएम और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को शिकस्त मिली. उन्हें बीजेपी के पूर्व एमपी प्रवेश वर्मा ने मात दी. जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा. AAP के कई और बड़े नेता अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. ताजा रुझानों और नतीजों के लिए बने रहिए News18Hindi के साथ.
Delhi Chunav Results Live Updates in Hindi

#WATCH | On #DelhiElection2025, AAP national convener and former Delhi CM, Arvind Kejriwal, “We accept the mandate of the people with great humility. I congratulate the BJP for this victory and I hope they will fulfil all the promises for which people have voted them. We have… pic.twitter.com/VZOwLS8OVH
— ANI (@ANI) February 8, 2025

सुबह 11 बजे तक के रुझान

और लड़ो आपस में! दिल्ली में क्यों हारी AAP? उमर ने तंज में भी ‘सच’ कह दिया

दिल्ली चुनाव रिजल्ट LIVE: सभी 70 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा? पूरी लिस्ट

एग्जिट पोल में क्या भविष्यवाणी की गई थी?

कई एग्जिट पोल्स ने BJP को AAP पर थोड़ी बढ़त दिखाई है, जिससे दिल्ली में सत्ता परिवर्तन की संभावनाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, AAP ने इन अनुमानों को खारिज करते हुए दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. BJP दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि ‘हमारी पार्टी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी और दिल्ली में सरकार बनाएगी.’ वहीं, AAP नेताओं का कहना है कि, ‘AAP को जनता का समर्थन मिला है और हम फिर से सरकार बनाएंगे.’

दिल्ली में इस बार किसकी होगी जीत?

2020 के चुनावों में AAP ने 62 सीटों के साथ भारी जीत दर्ज की थी, जबकि BJP सिर्फ 8 सीटों तक सीमित रह गई थी. कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, क्योंकि उसे एक भी सीट नहीं मिली थी.

homedelhi-ncr
बीजेपी को जीत की बधाई, हम हार स्वीकार करते हैं… केजरीवाल का बयान, हर अपडेट
और पढ़ें

source

Exit mobile version