Delhi Chunav Results LIVE: दिल्ली के वोटर्स ने आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया है. मतगणना के रुझान/नतीजे यही बताते हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिलहाल 70 में से 48 सीटों पर आगे है, यानी दिल्ली की लगभग दो-तिहाई सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है. वह पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी. वहीं, AAP सिर्फ 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही AAP के बड़े चेहरे भी चुनाव हार गए. नई दिल्ली सीट पर पूर्व सीएम और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को शिकस्त मिली. उन्हें बीजेपी के पूर्व एमपी प्रवेश वर्मा ने मात दी. जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा. AAP के कई और बड़े नेता अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. ताजा रुझानों और नतीजों के लिए बने रहिए News18Hindi के साथ.
Delhi Chunav Results Live Updates in Hindi
#WATCH | On #DelhiElection2025, AAP national convener and former Delhi CM, Arvind Kejriwal, “We accept the mandate of the people with great humility. I congratulate the BJP for this victory and I hope they will fulfil all the promises for which people have voted them. We have… pic.twitter.com/VZOwLS8OVH
— ANI (@ANI) February 8, 2025
- 02.06 PM: राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘…27 सालों का बहुत बड़ा वनवास काटकर भाजपा दिल्ली में आई है… सब पार्टी तय करती है. पार्टी जिसे जो जिम्मेदारी देती है वह निभाता है.’
- 01.53 PM: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘मैं नई दिल्ली के अपने मतदाताओं, लाखों कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं. यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की है क्योंकि दिल्ली के लोगों ने उन पर अपना विश्वास जताया है… हमारी प्राथमिकता महिलाओं को 2500 रुपये, भ्रष्टाचार पर SIT का गठन, यमुना रिवर फ्रंट का निर्माण, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना है… हम ऐसी पार्टी में काम करते हैं, जहां पार्टी का विधायक दल (मुख्यमंत्री) तय करता है, फिर पार्टी नेतृत्व फैसला करता है और वह फैसला सभी को स्वीकार्य होता है.’
- 01.26 PM: गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ‘यह जीत उस झूठ के खिलाफ है जो आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को परोस रही थी. भाजपा की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से ऐसी सरकार बनेगी जो दिल्ली को विकास के पथ पर ले जाएगी. लोगों ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है. उनके विश्वास पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है.’
- 01.15 PM: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे.
- 01.02 PM: आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कहा, ‘इसका सबसे बड़ा श्रेय आरके पुरम की जनता को जाता है, उनका धन्यवाद. मैं प्रधानमंत्री मोदी को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं, उनके नाम पर और उनकी योजनाओं के आधार पर हम जीते हैं… कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण हम 14,500 वोटों से जीते हैं… यह (मुख्यमंत्री का चेहरा) केवल नेतृत्व ही जानता है…’
- 12.40 PM: नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने AAP संरक्षक को उन्हीं के गढ़ में मात देकर बड़ा उलटफेर किया है.
- 12.25 PM: कोंडली विधानसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज की. उन्होंने कहा, ‘ये जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित है. उन्होंने दूसरी बार मुझे टिकट दिया था और मैं जीत के आया हूं. AAP दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.’
- 12.06 PM: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़त है… आतिशी ने PWD मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया… उनकी (आम आदमी पार्टी) सोच भारत विरोधी है… पार्टी ने मुझे तीन बार विधायक बनाया, दो बार सांसद बनाया, पार्टी मुझे इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या दे सकती है. देश में 145 करोड़ लोग हैं, जिनमें से 10 हजार लोग राजनीति में हैं, पार्टी ने मुझे उनमें से एक बनाया, इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या हो सकती है.’
- 11.42 PM: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल रहा है. दिल्ली भाजपा कार्यालय पर लोग जश्न मना रहे हैं.
#WATCH | Celebration erupts outside BJP’s office in Delhi as Election Commission trends of #DelhiElectionResults show the party’s return to the national capital with a two-third majority pic.twitter.com/6pasiDy2Ui
— ANI (@ANI) February 8, 2025
- 11.34 PM: नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 9वें दौर के मतदान के बाद, चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा के प्रवेश वर्मा AAP के अरविंद केजरीवाल से 1170 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
- 11.22 AM: नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, ‘इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (भाजपा) सरकार बन रही है, 6,7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है… ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था. अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है.’
- 11.15 AM: निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर, मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 43 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 27 विधानसभा सीट पर आगे है. मुस्तफाबाद में भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट तीन दौर के बाद 16,181 मतों से आगे हैं, जहां पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की ओर से उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन उम्मीदवार हैं. ओखला में ‘आप’ के अमानतुल्ला खान भाजपा के मनीष चौधरी से 2,260 मतों से पीछे हैं.
- 11.10 AM: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली के रुझानों पर कहा, ‘हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हमारा माननाहै कि अंतिम नतीजे भाजपा के पक्ष में और भी निर्णायक होंगे. यह दिखाता है कि लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों पर कितना भरोसा है. यह हमारे लिए सकारात्मक परिणाम है…’
- 11.08 AM: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि अभी 50% वोटों की भी गिनती नहीं हुई है, अभी 35-40% वोटों की गिनती बाकी है और कांटे की टक्कर है. कुछ भी हो सकता है…’
- 11.05 AM: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘दिल्ली में लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है… दिल्ली ने सुशासन चुनने का फैसला किया है, मुझे लगता है कि परिणाम भी इसी दिशा में जाएंगे. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी जैसे सभी बड़े चेहरे चुनाव हारेंगे क्योंकि उन्होंने लोगों को धोखा दिया है… यह सभी कार्यकर्ताओं का सामूहिक प्रयास है जिसके कारण ये परिणाम दिख रहा है…’
- 11.00 AM: दिल्ली चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझान बीजेपी को बढ़त दिखाते हैं. बीजेपी ने 40 सीटों पर लीड ले रखी है जबकि AAP 30 सीटों पर आगे चल रही है.
सुबह 11 बजे तक के रुझान
- 10.38 AM: पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने CWG स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मतगणना केंद्र पर AAP के उम्मीदवार अवध ओझा से हाथ मिलाया. कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चौधरी भी मौजूद हैं. पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा पीछे चल रहे हैं और भाजपा के रविंदर सिंह नेगी आगे चल रहे हैं.
#WATCH पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने CWG स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मतगणना केंद्र पर AAP के उम्मीदवार अवध ओझा से हाथ मिलाया। कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चौधरी भी मौजूद हैं। पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा पीछे चल रहे हैं और भाजपा के रविंदर सिंह नेगी आगे चल रहे… pic.twitter.com/WRqX0dAqXb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
- 10.36 AM: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, ‘दिल्ली में 5 साल केजरीवाल सरकार को इन्होंने (भाजपा) काम करने नहीं दिया, गुजरात से लाए उपराज्यपाल के हाथ में सभी ताकत दे दी… आम आदमी पार्टी के नेताओं को इन्होंने जेल में डाल दिया… ये फॉर्मूला इन्होंने महाराष्ट्र, दिल्ली में अपनाया अब बिहार का चुनाव है शायद उसमें भी यही करें… यह महाराष्ट्र पैटर्न है कि नेतृत्व को खत्म करो… यही महाराष्ट्र, हरियाणा में हुआ…’
- 10.16 AM: भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, ‘हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं. लोगों ने स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है कि वे डबल इंजन सरकार चाहते हैं…लोगों ने कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की आंखें खोलने का काम किया है. EVM, पुलिस, चुनाव आयोग को दोष देने वाली इस नकारात्मक राजनीति का अंत होगा…हमें उम्मीद है कि भाजपा की जीत होगोी और भाजपा लोगों की सेवा के लिए तैयार है.’
- 10.08 AM: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘एक ओर लोगों ने भाजपा की अन्य राज्य सरकारों के कार्यों को देखा और दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल थे जिन्होंने 10 साल तक झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया. दोनों की तुलना करने के बाद, जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना समर्थन और वोट दिया, जिसके कारण आज भाजपा दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है. हम दिल्ली में विकास की एक नई कहानी लिखेंगे…दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को उनके किए की बड़ी सजा देने जा रही है.’
और लड़ो आपस में! दिल्ली में क्यों हारी AAP? उमर ने तंज में भी ‘सच’ कह दिया
- 9.47 AM: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ, विकास के मॉडल को अपनाने के लिए वोट दिया है. हम शाम तक भाजपा की सरकार बनाने में सफल होंगे. दिल्ली में भाजपा का कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा, यह (मुख्यमंत्री) केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.’
- 9.40 AM: चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में भाजपा 28 सीटों पर आगे चल रही है, AAP 9 सीटों पर आगे है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘जो जनता के साथ धोखा करेगा, जनता उसके साथ ऐसा ही बर्ताव करेगी.’
- 9.31 AM: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनका और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया. भाजपा की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के कारण दिल्ली भाजपा को मौका दे रही है…भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.’
- 09.20 AM: News18 डैशबोर्ड के अनुसार, बीजेपी को रुझानों में बहुमत हासिल हो चुका है. 70 में से 66 सीटों के रुझान आए हैं और बीजेपी ने 42 सीटों पर लीड ले रखी है. AAP को 23 सीटों पर बढ़त हासिल है.
- 09.01 AM: कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार विकास बग्गा ने कहा, ‘हम चुनाव में जनता के बीच गए, जनता आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश है और इस बार भी पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.’
- 8.52 AM: अब तक दिल्ली की 70 में से 54 विधानसभा सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी और उसके सहयोगी 32 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी 21 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस को एक सीट पर लीड हासिल है.
- 08.39 AM: राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘राजौरी गार्डन सीट हम अच्छे अंतर से जीतेंगे. लगभग 50 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज़ करेगी. दिल्ली को AAP-दा ने आपदा बना कर रख दिया. अरविंद केजरीवाल के कल के पैंतरे स्पष्ट बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके हैं.’
- 08.33 AM: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘हमें लगता है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और लगातार जो प्रतिक्रिया हमें मिल रही है उससे मुझे लगता है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है…’
- 08.26 AM: मालवीय नगर से AAP विधायक और उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, ‘मैंने 11 साल लोगों की सेवा की है, इसलिए मुझे न तो चुनाव की चिंता है और न ही नतीजों की… एग्जिट पोल भाजपा मुख्यालय में बनते हैं, चिंता की कोई बात नहीं है.’
- 08.20 AM: रोहिणी से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता, लक्ष्मी नगर से AAP के बीबी त्यागी, कालकाजी से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी, करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा और चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं.
- 08.12 AM: नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. यहां के रुझानों में बीजेपी के प्रवेश वर्मा आगे हैं. वहीं, जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी रुझानों में पिछड़ गए हैं.
- 08.01 AM: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने जाएंगे, उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVMs) खोली जाएंगी.
दिल्ली चुनाव रिजल्ट LIVE: सभी 70 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा? पूरी लिस्ट
एग्जिट पोल में क्या भविष्यवाणी की गई थी?
कई एग्जिट पोल्स ने BJP को AAP पर थोड़ी बढ़त दिखाई है, जिससे दिल्ली में सत्ता परिवर्तन की संभावनाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, AAP ने इन अनुमानों को खारिज करते हुए दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. BJP दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि ‘हमारी पार्टी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी और दिल्ली में सरकार बनाएगी.’ वहीं, AAP नेताओं का कहना है कि, ‘AAP को जनता का समर्थन मिला है और हम फिर से सरकार बनाएंगे.’
दिल्ली में इस बार किसकी होगी जीत?
2020 के चुनावों में AAP ने 62 सीटों के साथ भारी जीत दर्ज की थी, जबकि BJP सिर्फ 8 सीटों तक सीमित रह गई थी. कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, क्योंकि उसे एक भी सीट नहीं मिली थी.