Ayodhya Purvanchal Expressway Accident: अयोध्या के नजदीक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रात करीब 3 बजे भीषण हादसा हो गया. जहां लखनऊ की तरफ आ रहे माल से लदा ट्रक डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर पलट गया. इसके चलते एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम देखने को मिला.
Trending Photos
Purvanchal Expressway Accident: अयोध्या के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रात करीब 3 बजे भीषण हादसा हो गया. जहां लखनऊ की तरफ आ रहे माल से लदा ट्रक डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर पलट गया. इसके चलते एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ है. रात 3 बजे से ही एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लगा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर लगा 8 किलोमीटर लंबा जाम लगा.
एक्सप्रेसवे पर बिखरीं सैकड़ों बोरियां
जानकारी के मुताबिक लखनऊ की तरफ आ रही माल से लदा ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन पर पलट गई. जिससे सैकड़ों की संख्या में बोरियां रोड पर बिखर गईं. जानकारी के मुताबिक हादसा रात को 3 बजे हुआ. यात्रियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को किनारे लगवाकर जाम खुलवाया.
देखें वीडियो – Video: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे से ‘महाजाम’, 8 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें
लोगों ने काटा बवाल
वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अयोध्या जाने वाले हाईवे पर पुलिस ने हर तरफ से बैरिकेडिंग कर दी है. जिसके चलते रात से ही हाईवे पर जाम लग गया. भारी जाम से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में फंसे यात्रियों का गुस्सा देखने को मिला. सड़क पर ही यात्रियों ने बवाल काटा. अलग-अलग राज्यों से आए लोगों को कहना है कि अयोध्या रामलल के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन मिल्कीपुर में उपचुनाव के चलते रास्ते सील कर दिए गए हैं. पुलिस की तरफ से कुछ भी बताया नहीं गया कि कब तक रोड खुलेगी.
यह भी पढ़ें – Milkipur Byelection 2025 Live Updates: ‘यहां बूथ कैप्चरिंग हो रही है..’ मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने लगाया बड़ा आरोप
अयोध्या के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Ayodhya News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.