रिपोर्टः विष्णु शर्मा
जयपुरः राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 4 युवक होटल में बार-बार ठहरते थे. सिर्फ 19 से 21 साल की उम्र के बीच करोड़ों रुपए की कमाई करते थे. इतना ही नहीं बल्कि मजदूरों और स्टूडेंट्स को भी कुछ ही समय में बहुत सारे रुपए कमाने की ट्रिक बताते थे. अचानक पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की, तो सच्चाई जान हरकोई दंग रह गया. उन्होंने बताया कि दिनभर होटल में बैठकर मोबाइल और लैपटॉप चलाकर रुपए कमा रहे थे. विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…
थानाप्रभारी हवा सिंह मंगावा के मुताबिक यह कार्रवाई ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत मुखबिर की सूचना पर की गई है. यह गैंग स्टूडेंट्स और मजदूर पेशा वर्ग के लोगों को लालच देकर गुमराह करते हैं और उनसे उनके खातों की डिटेल्स हासिल कर मेवात और जामताड़ा में मौजूद साइबर ठगी करने वाली गैंग को उपलब्ध करवाता है. इन्हीं खातों में ठगी की रकम को ट्रांसफर करवाता है. हवा सिंह मंगावा थानाप्रभारी जालूपुरा ने कहा कि जालूपुरा थाना पुलिस की गिरफ्त में आई गैंग में हनुमानगढ़ भादरा का मनीष कुमार कुमावत, सूरतगढ़ श्रीगंगानगर का रहने वाला रोहित वाल्मीकि, नोहर का सतवीर जाट और हनुमानगढ़ गोगामेड़ी के रहने वाले सुनील बेनीवाल है.
सभी आरोपियों की उम्र 19 से 21 साल के बीच है. ये लोग हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से जयपुर में आकर सिंधीकैंप इलाके में होटल में ठहरते हैं. यहीं स्टूडेंट्स और मजदूर पेशा लोगों को टारगेट कर अपना शिकार बनाते हैं. थानाप्रभारी हवा सिंह के मुताबिक अन्य राज्यों में बैठे साइबर ठग इस गैंग के जरिए पीड़ित लोगों को अकाउंट की डिटेल्स उपलब्ध करवाने के बदले मोटा कमीशन देने का लालच देते हैं. फिर इसी अकाउंट में ठगी का पैसा ट्रांसफर करवाते हैं. जब भी मामला पुलिस तक पहुंचता है. ये खुद बच निकलते है. अकाउंट उपलब्ध करवाने वाला पुलिस गिरफ्त में आ जाता है.
पुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया कि अकाउंट की डिटेल्स हासिल करने के लिए ये लोग अनपढ़ लोगों और स्टूडेंट्स को ऑनलाइन गेमिंग में रुपए जीतने का झांसा देते हैं और ऑनलाइन गेमिंग में जीते हुए रुपयों को उनके खातों में ट्रांसफर करने का बहाना बनाते हैं. एक बार डिटेल्स हासिल करने के बाद उससे संपर्क करना बंद कर देते हैं. ऐसे में पुलिस ने अपील भी की है कि इस तरह की गैंग के झांसे में ना आएं. वरना थोड़े से रुपयों के लालच में आप जेल की हवा खा सकते हैं.
होटल में बार-बार ठहरते थे 4 युवक, 21 साल की उम्र में कमाते थे करोड़ों, कमाई की ट्रिक जान दंग रह गई पुलिस – News18 हिंदी
