Snowfall in Himachal: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल चुका है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 4 फरवरी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. इस दौरान लाहौल स्पीति, अटल टनल रोहतांग और मनाली के कई इलाकों में ताज़ी बर्फबारी हुई है. यहां कुल्लू घाटी में भी माउंटीनाग, बिजली महादेव की पहाड़िया बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. जबकि निचले इलाकों में रात से ही बारिश का दौर जारी है.
कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 5 फरवरी को भी कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी को संभावना है, जबकि 8, 9 और 10 फरवरी को ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं. सप्ताह के शेष दिनों में राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना है.
प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
बीते कल से लगातार हो रही बर्फबारी के चलते अटल टनल के साउथ पोर्टल में करीब 1.5 फीट ताजा हिमपात हुई है. जबकि मामली में भी पहाड़ी अब बर्फ से ढक गए हैं. ऐसे में पर्यटक मनाली में ही बर्फ का दीदार कर पाएंगे. इस दौरान सड़कों पर फिसलन बढ़ने के चलते अब चालकों को नेहरू कुंड तक ही जाने की अनुमति दी जाएगी. प्रशासन द्वारा सैलानियों से भी अपील की जा रही है कि इस मौसम में अनावश्यक यात्रा करने से बचे.
बर्फ की चादर से सजी हिमाचल की वादियां, दोस्तों संग बना लें ट्रिप का प्लान; जानें कब तक जारी रहेगी बर्फबारी – News18 हिंदी
