चोरों ने ATM को तार से बांधा, फिर बोलेरो से खींचकर उखाड़ा… लोड नहीं कर सके तो भागे, पूरी वारदात CCTV में कैद – Aaj Tak

Feedback
महाराष्ट्र के बुलढाना में चोरों ने आईडीबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की. यह घटना खामगांव शहर की है. यहां बोलेरो में सवार होकर  5-6 आरोपी पहुंचे थे. उन्होंने सबसे पहले लोहे से तार से एटीएम को गाड़ी से खींचकर उखाड़ा, फिर उसे गाड़ी में लोड करने लगे, लेकिन भारी वजन के कारण वे उसे लोड नहीं कर सके और मौके से फरार हो गए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
खामगांव शहर के सुटाला परिसर में स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम के पास रात करीब 3 बजे बोलेरो सवार कुछ आरोपी पहुंचे. उन्होंने एटीएम के केबिन में घुसकर मशीन को लोहे के मजबूत तारों से गाड़ी से बांध दिया और जोर लगाकर उखाड़ लिया.
यहां देखें Video
इसके बाद चोर एटीएम को बाहर ले गए और उसे गाड़ी में रखने की कोशिश की, लेकिन भारी वजन के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए और एटीएम वहीं छोड़कर भाग निकले.
यह भी पढ़ें: मेवात गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, एटीएम उखाड़ कर की थी 34 लाख की चोरी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक प्रशासन से संपर्क किया. बैंक अधिकारियों के अनुसार, एटीएम में कुल 4 लाख रुपये थे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए और मशीन से चोरों के फिंगरप्रिंट लिए. पुलिस ने शिवाजी नगर थाने में केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *